BTS Jhope biography : आज हम जानेंगे बीटीएस के बेस्ट डांसर और रैपर जे होप के बारे में।

BTS jhope biography in hindi : बीटीएस की दुनिया दीवानी है। बीटीएस के सभी मेंबर्स बहुत ही टैलेंटेड है। उन्ही में से एक है जे होप जो की बीटीएस के बेस्ट डांसर और रैपर है। आप हम इन्ही के लाइफ स्टोरी के बारे में जानेंगे।

BTS Jhope biography
BTS Jhope biography

BTS jhope introduction (जे होप परिचय)

के होप का पूरा नाम jung ho seok है, इनका जन्म 18 फेब्रुअरी 1994 को ग्वांजु, साउथ कोरिया में हुआ था। Jung ho seok को jhope के नाम से भी जाना जाता है। ये एक साउथ कोरियन रैपर, डांसर, गायक, गीतकार और रिकॉर्ड निर्माता है। के होप ने साल 2013 में बिग हिट एंटरटेनमेंट के तहत साउथ कोरियन बॉय बैंड बीटीएस के मेंबर के रूप में अपनी शुरुआत की।

jhope family (जे होप का परिवार)

जे होप के परिवार में उनके माता पिता और उनकी एक बड़ी बहन है जिनका नाम jung jee woo है।

jhope education (जे होप की पढ़ाई)

जे होप ने अपनी पढ़ाई लोकल हाई स्कूल ग्वांजू साउथ कोरिया से की है और साथ ही के होप ने मार्च 2019 में विज्ञापन और मीडिया में मास्टर ऑफ बिजनेस एडमिनिस्ट्रेशन के लिए हाग्यांग साइबर यूनिवर्सिटी में एडमिशन लिया और उसके बाद उन्होंने ग्लोबल साइबर यूनिवर्सिटी से ब्रॉडकास्टिंग एंड एंटरटेनमेंट में स्नातक किया।

BTS Jhope biography
BTS Jhope biography

BTS jhope career (जे होप व्यावसायिक जीवन)

जे होप की करियर की बात करे तो जे होप को टेनिस खेलना काफी पसंद था और जे होप अपनी लाइफ में एक टेनिस प्लेयर बनना चाहते थे। लेकिन अपने कॉलेज में आने तक जे होप ने डांस में अपना करियर बनाने के बारे में सोचा और एक लोकल डांस अकैडमी ज्वाइन कर डांस सीखना सुरु कर दिया। डांस की ट्रेनिंग कंपलेट करने के बाद जे होप ने न्यूरॉन डांस ग्रुप को ज्वाइन कर लिया और काफी सारे कंपटीशन में पार्टिसिपेट करने लगे। जहा जे होप के डांस को काफी पसंद किया जाने लगा। यही वजह है की जे होप ने 2008 में नेशनल डांस कॉमेटिशन में पार्टिसिपेट कर इस कंपटीशन को जीता। जिसकी वजह से जे होप काफी जाड़ा सुर्खियों में आ गए थे। यही वजह है की बिग हिट एंटरटेनमेंट ने जे होप को ट्रेंनी बनने का ऑफर दिया। जिसके बाद जे होप ने बिग हिट एंटरटेनमेंट को ज्वाइन कर लिया और ट्रेनिंग करने लगे। बिग हिट एंटरटेनमेंट ज्वाइन करने के बाद जे होप ने सिंगिंग और सॉन्ग राइटिंग करना चालू कर दिया और साल 2013 में “ने मोर ड्रीम” गाने से बीटीएस में अपना डेब्यू किया। जे होप ने अपना पहला सोलो ट्रैक ” होप वर्ल्ड” 2018 में रिलीज किया। जिसके बाद जे होप की फैन फॉलोइंग बढ़ने लगी। ये सोलो ट्रैक यूएस बिलबोर्ड 200 पर 38 नंबर पर पहुंच गया जो की उस समय एक कोरियन सोलो आर्टिस्ट द्वारा उच्चतम चार्टिंग एल्बम था। ये 2019 में सोलो आर्टिस्ट के रूप में बिलबोर्ड हॉट 100 में पहुंचने वाला बीटीएस के पहले सदस्य बने। 2022 में जे होप ने अपना पहला स्टूडियो एल्बम जैक इन द बॉक्स रिलीज किया। और 2023 में जे होप ने जे कॉल के साथ अपना सोलो ” ऑन द स्ट्रीट” रिलीज किया।

jhope networth (जे होप नेटवर्थ)

BTS Jhope biography
BTS Jhope biography

अगर हम जे होप की पूरे नेटवर्थ की बात करे तो जे होप की कुल नेटवर्थ $30 मिलियन है यानी 250 करोड़।

sanjana Shah

Sanjana is the founder and main writer at FactOSiya.com. She loves to explore different topics and share interesting facts with everyone. Sanjana enjoys doing research and writing in a way that makes things easy to understand. Her goal is to make FactOSiya.com a place where people can learn something new... Read More

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top